नई दिल्ली, जनवरी 22 -- मुनक नहर पर बनेगा 5,000 करोड़ रुपये का एलिवेटेड रोड, बाहरी दिल्ली को जाम से मिलेगी राहत नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुनक नहर के कायाकल्प और भव्य छठ घाटों के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि वर्षों से गंदगी और बदहाली का शिकार रही यह नहर अब जल्द ही आस्था, स्वच्छता और आधुनिकता का नया प्रतीक बनेगी। उन्होंने इसे पूर्वांचल के लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि अगली छठ पूजा तक यहां का वातावरण पूरी तरह बदल जाएगा। इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेवाल, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छठ पर्व में श्रद्धालुओं को यहां गंदगी में नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर परिसर में सूर्य देव को अर्घ्य देने का अवसर मिलेगा...