मुरादाबाद, जुलाई 7 -- मथुरा में प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेले को देखते हुए परिक्षेत्र की 100 बसें भेजी गईं है। मुरादाबाद मंडल मुख्यालय के दोनों डिपो से 21-21 बसें भेजी गईं हैं, जबकि रामपुर, बिजनौर, नजीबाबाद, अमरोहा से बाकी बसें भेजी गईं हैं। रोडवेज प्रबंधन ने मंडल में इस वजह से कम बसों वाले रूट पर यात्री सेवा बहाल रखने की तैयारी भी पूरी कर ली है। इसके तहत बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। प्रयागराज कुंभ के बाद बड़े पैमाने पर मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र के प्रसिद्ध मेले के लिए 100 बसों को डायवर्ट किया गया है। इन दिनों दिल्ली और देहरादून रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ी हुई है। रविवार से डिपो वार बसों को रवाना करने का क्रम शुरू हो गया है। सात दिन की वहां सेवा के बाद बसों को लौटाया जाएगा। राज्य परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के सभी परिक्षेत्र से मेला ...