चंदौली, जनवरी 23 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुड़हुआ दक्षिण गांव में मुख्य मार्ग पर बनी नाली के जाम हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली जाम होने के कारण नाबदान का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। गांव में नाली लंबे समय से साफ नहीं की गई है। कूड़ा-कचरा, पॉलीथिन और मिट्टी जमा होने के कारण नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है। परिणामस्वरूप नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे सड़क कीचड़युक्त हो गई है। ग्रामीण भोला सिंह, भग्गू यादव का कहना है कि यही मार्ग गांव को मुख्य बाजार, स्कूल और अन्य जरूरी स्थानों से जोड़ता है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। जिनमें स्कूली बच...