बागपत, सितम्बर 12 -- पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर राणा पुलिया के पास बुधवार की देर मुठभेड में हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली की एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश आरिफ निवासी पठानकोट बड़ौत किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर घूम रहा है। पुलिस ने राणा पुलिया के पास उसकी घेराबंदी की। बदमाश ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी,जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरिफ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके पास एक तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। एसपी स...