उन्नाव, दिसम्बर 31 -- उन्नाव, संवाददाता। आसीवन, बांगरमऊ व स्वॉट और सर्विलांस की संयुक्त टीम से बुधवार शाम पहाड़पुर तिराहा के पास वाहन चेकिंग अभियान दौरान बाइक सवार दो युवक को रुकने के लिए कहा गया। तभी बाइक पर सवार युवक से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस से आत्मरक्षार्थ फायरिंग करने से युवकों के पैर में गोली लगने से जख्मी होकर गिरने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने सेल्समैन की गोली मार हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है। जख्मी युवकों को पुलिस ने मियागंज सीएचसी पर भर्ती कराया है। बतातें चलें कि आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ गांव स्थित शराब ठेका के सेल्समैन सुधीर प्रजापति की 29 दिसंबर को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक सुधीर के पिता रामलखन प्रजाप...