झांसी, जनवरी 20 -- चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर गांव बरल के पास गुजरी 11 जनवरी की रात गुटका कारोबारी के मुनीम से हुई लाखों रुपए की लूट से पुलिस ने परदा उठाया गया है। भांडेर सड़क से मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे को धर-दबोचा। जवाबी कार्रवाई गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं। उनके पास से लूटे गए 5 लाख रुपए नगद, थैला, बाइक, तमंचा-कारतूस सहित अन्य बरामद किया है। झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला जुगयाना निवासी विष्णु गुप्ता गुटखा के बडे़ कारोबारी हैं। उरई के रहने वाले सर्वेश कुशवाहा मुनीम हैं। बीती 11 जनवरी की रात वह अपने साथी रक्सा निवासी विकास पाल के साथ तगादा करके लाखों का बैग में कैश रखकर आ रहे थे। तभी बरल हाइवे पर दो बाइक सवार नकाबपोश तमंचा दिखाकर रुपए भरा बैग छीनकर भाग गए। हालांकि पुलिस मामले में आरोपी विकास पाल ...