बरेली, जनवरी 15 -- बहेड़ी। बहेड़ी पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, बीते दिनों बहेड़ी के ग्राम सुकटिया स्थित गन्ने के खाली खेत में प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं का शव बरामद हुआ था। इस मामले में थाना बहेड़ी पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। बीते मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी नारायण नगला क्षेत्र में किसी वारदात के लिए घूम रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जंगल क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने...