गाज़ियाबाद, जून 6 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों से चोरी की बाइक, दो तमंचे, दो कारतूस, चाकू, गंडासा, रस्सी और बेहोश करने वाले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आगामी पर्व के चलते ट्रोनिका सिटी पुलिस पुश्ता चौकी पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने लोनी की ओर से बिना नंबर की बाइक पर आ रहे तीन युवकों को रुकने का इशारा किया। इस पर चालक ने बाइक को बागपत रोड पर दौड़ा दिया। पुलिस ने आगे रोड पर जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी। ट्रोनिका सिटी गेट नंबर दो पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई...