सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर कोतवाली गागलहेड़ी पुलिस ने सुरेश राणा हत्याकांड़ में 50-50 रुपये के दो ईनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो दोनों बदमाशों की पैर में लगी है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिलाकर अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। खुलासा हुआ है कि मास्टरमाइंड प्रमोद ने ही प्रॉपर्टी विवाद में सुरेश राणा की हत्या कराई थी। घटना से पहले ही मलेशिया में जाकर छिप गया था। पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गागलहेड़ी पुलिस सोमवार देर रात हरौड़ा कट हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हाईवे किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। दोनों पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे। पुलिस पर ...