शामली, सितम्बर 3 -- मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी इनाम उर्फ धुरी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित इनाम उर्फ धुरी अपने साथी के साथ झिंझाना की ओर से कैराना की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान इनाम उर्फ धुरी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का साथी भूरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। ...