फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 27 -- फर्रुखाबाद। मुठभेड़ में मैनपुरी के एक शातिर अपराधी को पैर में गोली लग गई। इस पर डेढ दर्जन मुकदमे है कायमगंज में पूर्व में चोरी की घटना भी कर चुका है । इसके पास से बाइक तमंचा और नगदी बरामद की गई है इसका एक साथी भागने में सफल रहा है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है । अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात कायमगंज कोतवाली पुलिस अपराधियों के खिलाफ विशेष धर पकड़ अभियान में लगी हुई थी इस बीच बंबे की ओर से एक बाइक आई हुई दिखाई दी जिसे रोकने का पुलिस पार्टी ने प्रयास किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी इस पर पुलिस ने भी मोर्चा लिया इसमें एक गोली शातिर अपराधी सिकंदर निवासी करहल जिला मैनपुरी को लगी उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है इसका साथी भाग गया है उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम ल...