मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- थाना बुढाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले एक बदमाश को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाश से लूटे गए जेवरात व एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सर्राफ कारोबारी नेमचंद अपने पौते के साथ बाइक पर सवार होकर 14 सितम्बर को दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में तीन बदमाशों से दोनों को आतंकित कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूट ली। पुलिस की तीन टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मंदवाडा के रास्ते तीन बदमाश खडे हुए है। पुलिस ने मौके पर बदमाशों की घेराबंदी की...