बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर के समर्थन में उसका शव पैतृक निवास जहांगीराबाद पहुंचते ही नारेबाजी की गई। इस दौरान युवाओं ने कार की खिड़कियों से लटकर नारेबाजी की। नारेबाजी का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद 25 - 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को जहांगीराबाद के मोहल्ला रोगन ग्राम निवासी बलराम ठाकुर को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। रविवार की रात्रि करीब 10:30 बजे उसका शव पोस्टमार्टम के बाद जहांगीराबाद पहुंचा। शव पहुंचने के दौरान वहां भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। इस दौरान भीड़ ने बलराम ठाकुर जिंदाबाद और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाज...