मथुरा, सितम्बर 29 -- मथुरा। थाना जैंत पुलिस ने शनिवार रात मिशन शक्ति पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो शातिरों को रविवार को छरौरा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार रात मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम की मुठभेड़ के दौरान आगरा में छलेसर से मशीन के लिये भाड़े पर पिकप लाकर धौरेरा के जंगल में चालक को बंधक बना लूट करने के आरोपियों से मुठभेड़ हो गयी थी। इस दौरान पुलिस की जबावी फायरिंग से बदमाश राकेश घायल हो गया था, जबकि साथी कल्ला व रोहताश भाग गये थे। पुलिस ने राकेश से असलाह और पिकप बरामद कर उपचार को भर्ती कराया था, तभी से पुलिस टीम भागे साथियों की तलाश कर रही थी। रविवार को उप निरीक्षक पवन कुमार पुलिस टीम के साथ भ्रमण पर थे। सूचना पर हाईवे से छरौरा की तरफ जाने वाले रास्ते...