कन्नौज, जनवरी 11 -- -चार दिसंबर को एक्सप्रेसवे पर हुई थी गिरफ्तारी तालग्राम, संवाददाता। गौ तस्करी के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए चार शातिर गौ तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। तालग्राम पुलिस ने बीते चार दिसंबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोवंश से लदे वाहन को रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके कब्जे से अवैध हथियार, गोवंश और तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किए गए थे। गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय...