गाजीपुर, सितम्बर 14 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो थाना क्षेत्र के भवरहा मोड़ के पास शनिवार की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गो तस्करों के पैर में गोली लगी। तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पिकअप पर लदे चार गोवंशों को मुक्त कराया गया। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से दो तमंचा, कारतूस भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ गई और सुराग लगे हैं। थाना बिरनो प्रभारी बालेंद्र कुमार रात में नसरतपुर के पास गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आती हुई पिकअप दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो तेजी से वाहन जंगीपुर की तरफ भागने लगा । इसकी सूचना बिरनों पुलिस ने दूरभाष से थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक तिवारी को दी। वाहन का पीछा करने लगे। भवरहा मोड़ के पास पिकअप पर लदे वाहन को प...