बदायूं, सितम्बर 20 -- जरीफनगर थाना पुलिस पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ में अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरोह के तीन बदमाशों को धर दबोचा। मुठभेड़ में एक बदमाश नेमपाल के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी का भारी माल बरामद किया है। एसपी देहात ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ग्राम पंचायत भवनों और डेयरियों में ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी, कम्प्यूटर, कैमरा और दूध रेट मशीन समेत कई सामान चोरी हो रहे थे। इसी के चलते 18 सितंबर को दो मुकदमे अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किए गए थे। घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के आदेश पर एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। 18/19 सितंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी च...