मेरठ, जनवरी 28 -- सरूरपुर थाना पुलिस ने सोमवार रात गोकशी की साजिश में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा, एक खाली खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, औजार और एक सुरक्षित गाय बरामद की है। अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस ने जंगल में कांबिंग की। 26 जनवरी की रात करीब नौ बजे हर्रा मोड़ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि खिवाई के जंगल में हिंडन नदी किनारे गन्ने के खेत में कुछ लोग गोवंश कटान की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ लोग गोवंश को रस्सियों से बांधकर बैठे हुए मिले। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आवेश पुत्र अनीश उर्फ गोला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी आवेश म...