लखनऊ, जून 6 -- सीओ कैंट आफिस के पीछे देवीखेड़ा रोड पर शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी करने के आरोपी दीपक वर्मा को दो गोलियां मारी थीं। एक गोली दीपक के सीने में लगी और वह वहीं ढेर हो गया। पुलिस उसे लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। दीपक शहर से भागने की फिराक में था। इस बीच पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई। दीपक ऐशबाग रामनगर डूडा कालोनी का रहने वाला था। वह रेलवे स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता था। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीसी फुटेज से दरिंदे की पहचान की गई थी। फुटेज के मुताबिक बच्ची अपने माता-पिता के साथ मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही थी। 3:30 बजे एक युवक सफेद रंग की स्कूटी से पहुंचा। वह बच्ची को उठाकर लिफ्ट के गेट के पास ले जाता है। वहां उसके साथ दरि...