सीतापुर, सितम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। कमलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी शमशेर पुत्र लक्खा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेजा है। शमशेर मूल रूप से लखीमपुर जिले का निवासी है और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि शमशेर चैन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है। उसके खिलाफ लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हापुड़ और बागपत जनपदों में कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं। वह लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की सूची में वांछित अपराधियों की श्रेणी में शामिल हो गया था। उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि स्वाट टीम और...