फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। पलवल पुलिस की सीआईए ने शनिवार रात विभिन्न मामलों में वांछित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोल और बाइक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास,लूट, अवैध हथियार रखने आदि संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को होगा 'हर अपराधी का हिसाब अभियान के तहत पकड़ा गया है। सीआईए पलवल प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि वह शनिवार देर रात अपनी टीम के साथ अपराध रोकथाम दिल्ली-आगरा हाईवे के आगरा चौक पलवल गश्त पर थे, तभी उन्हें सूत्रों से सूचना मिली थी कि शमशाबाद निवासी जसवंत उर्फ तोता और प्रकाश कॉलोनी निवासी दिनेश उर्फ बलिया अवैध हथियारों के साथ हाईवे के कुशलीपुर फ्लाईओवर के नीचे किसी बड़ी वारदात को अं...