बरेली, अक्टूबर 1 -- फरीदपुर। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पकड़े गए तस्कर के पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में दबिश दे रही है। मंगलवार को सुबह करीब छह बजे फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम को सूचना मिली कि भमोरा के तस्कर फरीदपुर में अफीम बेचने आ रहे हैं। पुलिस टीम ने गौसगंज पुलिया पर घेराबंदी की। टीम को देखकर तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम भमोरा के गांव भूड़ा निवासी लालाराम बताया, जबकि फरार तस्कर उसकी गांव का अनवर है। लालाराम के पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि फरार तस्कर क...