सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- थाना मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। बुधवार रात पुलिस टीम द्वारा शक्लापुरी रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी शक्लापुरी की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों व्यक्ति वापस शक्लापुरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बाइक फिसलने से वह नीचे गिर गए। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया। तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी और ...