अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा, संवाददाता। पेशकार राशिद हुसैन की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी कलीम को पुलिस ने मंगलवार रात हाईवे किनारे गांव नीलीखेड़ी में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जोया सीएचसी में भर्ती कराया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचे के अलावा एक खोखा, दो जिंदा कारतूस व मोबाइल के अलावा बाइक मिली। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी व सीओ भी सीएचसी पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी राशिद हुसैन जिला जजी में पेशकार थे। रविवार दोपहर में वह पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान व तीन बच्चों के साथ कार में सवार होकर रिश्तेदारी में मुरादाबाद जा र...