नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश की राजनीति में 'दबंग' छवि रखने वाले बाहुबली नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्हें लोकसभा से जनता ने नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश के तहत हटाया गया है। बेइज्जत करके निकाला गया है। अपने निष्कासन और टिकट कटने के दर्द को बयां करते हुए कहा कि मेरा कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। अपमान का यह घाव मैं जरूर भरूंगा। कहा कि अगर जिंदा रहा तो एक बार फिर लोकसभा जरूर जाऊंगा। बृजभूषण शरण सिंह एक चैनल के पॉडकास्ट में इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने अपनी ही पार्टी और व्यवस्था के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। चुनाव क्षेत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यह तय करेगी कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उनकी पहली कोशिश भाजपा के टिकट पर ही जाने की होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि भले ही उनके बेटे करण भूषण सांसद ...