अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को हुए विमान हादसे में जहां एक तरफ उसमें सवार ज्यादातर लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भाग्यशाली लोग भी रहे जिन्होंने अंतिम समय में इस फ्लाइट से जाना कैंसल कर दिया था जिससे उनकी जान बच गई। ऐसे ही एक शख्स अहमदाबाद के रहने वाले सावजीभाई टिंबाडिया भी हैं। जो कि अब इसके लिए भगवान का धन्यवाद करते हुए नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि मैं इसी विमान से लंदन जाने वाला था, लेकिन कहीं ना कहीं मेरे कुछ अच्छे कर्मों की वजह से मैंने अपना जाना कैंसल कर दिया था, जिससे मेरी जान बच गई। इस बारे में एक टीवी चैनल से बात करते हुए टिंबाडिया ने कहा, 'मैं अपनी जान बचाने के लिए भगवान स्वामीनारायण का आभारी हूं और मुझे बचाने के लिए भगवान को धन्यवाद देता हूं।' करीब 60 साल के हो चुके टिंबाडिया ने कहा मे...