जाना बाजार (अयोध्या) संवाददाता।, जनवरी 1 -- राम नगरी अयोध्या में कॉलेज के लिए घर से निकली छात्रा का अपहरण कर काशी ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने फोन पर किसी तरह रोते हुए कहा"मुझे बचा लो यह लोग जबरदस्ती कर रहे हैं। मुझे छोड़ नहीं रहे हैं।' अपहर्ता ने भी छात्रा के परिवार को धमकी भरे लहजे में कहा जिसको आना हो बनारस आ जाओ जान से खत्म कर दूंगा। डरी सहमी मां ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अयोध्या से काशी तक अपहर्ता की तलाश में टीम लगा दी है। मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल हो रही है। हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित की माता ने थाने पर तहरीर देकर यह आरोप लगाया कि उसकी पुत्री 27 दिसंबर को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी। दूसरे दिन भी रिश्तेदारियों ...