नई दिल्ली, अगस्त 11 -- शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर अपने मंत्रिमंडल के भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति ने राज्य को विकास के मामले में अंतिम स्थान पर और भ्रष्टाचार के मामले में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। मुख्य रूप से प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के 'भ्रष्ट' मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर यहां आयोजित विरोध प्रदर्शन में ठाकरे ने कहा कि जब तक उन मंत्रियों को बाहर का रास्ता नहीं दिखा दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ महायुति का घटक दल है। शिवसेना (UBT) ने कहा कि उसने पूरे राज्य में इसी तरह का आंदोलन किया है। ठाकरे ने कह...