नई दिल्ली, जनवरी 20 -- शांति के नोबेल पुरस्कार को लेकर कई बार खुलकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब यूटर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार की उन्हें कोई परवाह ही नहीं है। बता दें कि एक दिन पहले ही उनकी नॉर्वे के प्रधानमंत्री को लिखी गई चिट्ठी लीक हो गई थी। उन्होंने कहा था कि दुनिया में शांति की चिंता करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें कोई शांति का नोबेल पुरस्कार तो दिया नहीं गया है। अब फ्लोरिडा में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें नोबेल पुरस्कार की कोई परवाह ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सोचता है कि नॉर्वे नोबेल पुरस्कार को कंट्रोल नहीं कर रहा है तो यह केवल मजाक है। उन्होंने कहा कि मुझे तो बस जिंदगियां बचाने की परवाह है। मैंने करोड़ों लोगों की जान बचाई ह...