नई दिल्ली, अगस्त 6 -- लगातार टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भारत के सवालों का जवाब खोज रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि रूस से अमेरिका उर्वरक और रसायन खरीदता है। हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया था कि यूरोप और अमेरिका भी रूस से कई चीजें खरीदते हैं। इधर, ट्रंप रूसी तेल खरीदने के चलते भारत पर निशाना साध रहे हैं। व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। हमें जांच करनी होगी।' एक दिन पहले ही ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह 24 घंटों के अंदर भारत पर लगी टैरिफ दर को और ज्यादा बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका ने फिलहाल भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही रूसी तेल खरीदने के चलते अमेरिका ने...