पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया। रवि सुधा चौधरी, एक फिल्म अभिनेता, निर्माता एवं गायक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में कई गंभीर सामाजिक मुद्दों को उठाया है, जैसे काशी टू कश्मीर, शशांक, हिजाब, लव माशाल्लाह, हिन्दुमान। उन्होंने कहा कि अभिनेता वह बाद में हैं पहले अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक हैं। "मतदान सिर्फ़ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है।" आज बिहार को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा हथियार कोई तलवार या आंदोलन नहीं आपका एक वोट है। हर बार जब हम कहते हैं "कुछ बदलना चाहिए", तो वो बदलाव हमारे एक मत से शुरू होता है। अगर अच्छे लोग चुप रहेंगे, तो बुरे लोग बोलते रहेंगे और वही सत्ता में पहुँचकर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेंगे। इसलिए जाति,धर्म और बेतुके समीकरणों से परे होते हुए अपने गाँव, अपने मोहल्ले, अपने शहर की आवाज़ बनिए। मतदान दिवस को त्योहार की तर...