भागलपुर, जुलाई 12 -- मुज्जफरपुर जाने वाली ट्रेन में भी लगेगी एलएचबी कोच भागलपुर। भागलपुर से खुलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य बोगी को हटा कर उसे एलएचबी कोच कर दिया गया। कुछ माह पहले भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक को एलएचबी रैक कर दिया गया। अब भागलपुर से मुज्जफरपुर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के सामान्य रैक को एलएचबी रैक किया जायेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। कोलकाता के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के रैक को एलएचबी रैक किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...