फरीदाबाद, जनवरी 22 -- बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत मुजेसर गांव का इन दिनों बेहद बुरा हाल है। सड़कों पर नाले का गंदा पानी भरा है। जिस कारण लोगों का आवागमन भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। हालांकि कुछ दिन पहले स्थानीय पार्षद ने जेसीबी से नाला साफ कराया था लेकिन गांव के कुछ लोगों ने ही जानबूझकर नाले में मिट्टी और पत्थर भर दिए। इस कारण रोड पर पानी बह रहा है। बता दे की मुजेसर गांव के प्राइमरी सरकारी स्कूल के पास से गुजरने वाला नाला काफी समय से पूरी तरह बंद था। जिसकी पिछले दिनों फरीदाबाद नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीन से सफाई कराई गई थी। इस दौरान कुछ लोगों की दुकानों और मकान के आगे बने चबूतरों को तोड़ा गया था। आरोप है कि उनमें से ही कुछ लोगों ने नाले में मिट्टी और पत्थर भर दिए हैं। ताकि पानी की निकासी ठीक ढंग से ना हो स...