फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ विधानसभा के गांव मुजेसर के तीन मोहल्लों के सैकड़ों परिवारों को अब वर्षों से चली आ रही बदहाल सीवर अव्यवस्था से राहत मिलेगी। अधिकारियों की मानें तो दिसंबर में फरीदाबाद नगर निगम इन तीन मोहल्लों में नई सीवर लाइन बिछाएगा। इसके लिए फरीदाबाद नगर निगम ने 75 लाख रुपए का टेंडर लगा दिया है। वार्ड नंबर -3 के मुजेसर गांव में लंबा मोहल्ला, सराय मोहल्ला और कोल्ही मोहल्ला में वर्षों पुरानी सीवर लाइन डली हुई है। यह अब जर्जर हो चुकी है। सीवर जाम होने की वजह से इन तीनों मोहल्लों में गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। बारिश के दौरान स्थिति और बिगड़ने लगती है । इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन तीनों मोहल्ले में करीब 250 से 300 परिवार रहते हैं। निगम अधिकारियों की मानें तो अगले महीने अवश्य ही सीवर...