महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के मुआवजा को लेकर मुजहना खुर्द गांव के 23 किसानों का संघर्ष रंग लाया है। पहले नगरीय क्षेत्र के सर्किल रेट के आधार पर दो गुना मुआवजा बनाया था। इसके खिलाफ किसान आर्बिटेशन में चले गए। जांच-पड़ताल व सुनवाई के बाद किसानों के हक में फैसला आया। उन्हें नगरीय क्षेत्र के बजाय ग्रामीण सर्किल रेट के आधार पर चार गुना मुआवजा देने का आदेश हुआ। इससे 23 किसानों को 15.80 करोड़ रूपया अधिक मुआवजा मिलने की उम्मीद है। अंतिम निर्णय रेलवे को लेना है। आर्बिटेशन के फैसले को अगर रेलवे स्वीकार कर लेगा तो इन किसानों को आसानी से मुआवजा मिल जाएगा अगर रेलवे आर्बिटेशन के फैसले के खिलाफ अपील करेगा तो किसानों की लड़ाई और लंबी हो सकती है। नई रेल लाइन के लिए मुजहना खुर्द गांव में 2.70...