वरीय संवाददाता, जनवरी 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर से देश की राजधानी नई दिल्ली के बीच आधुनिक वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीद जगी है। इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। पटना में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के प्रतिनिधि जेडआरसीसी ईसीआर हरिराम मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के बीच वंदेभारत स्लीपर के परिचालन की मांग की। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को से प्रस्ताव भेजा है। बैठक में 6 सांसद, एक विधायक एवं जेडआरयूसीसी के 38 सदस्यों मौजूद रहे। इसमें यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और जन-आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर सुझाव दिए गए। वहीं पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं म...