पटना, जुलाई 16 -- Bihar Weather Monsoon Today: इस मॉनसून सीजन में बारिश की कमी झेल रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार 16 जुलाई से मॉनसून फिर से वेग में आ गया है। राज्य के अधिकांश जिलों को काले बादलों ने अपने आगोश में ले लिया है। दक्षिण बिहार में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। पटना में भी झमाझम बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने तात्कालिक रेड अलर्ट जारी कर मुजफ्फरपुर समेत 4 जिलों में ठनका और तेज बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में मंगलवार रात से ही लगातार पानी गिर रहा है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बुधवार शाम तक तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है। लोगों से घरों म...