मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मंत्रिपरिषद से मंजूरी के बाद मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण अगले माह किया जाएगा। उद्योग विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी जिलों से रिपोर्ट की मांग की है। विभाग ने कहा है कि अगले माह रैयतों को नोटिस जारी करना है, उससे पहले जमीन अधिग्रहण के सामाजिक प्रभाव का आकलन कर उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाए। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहीर कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया है कि मंत्रिपरिषद से सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, भागलपुर, रोहतास, नवादा, अरवल, नालंदा, औरंगाबाद, कटिहार, सुपौल, पटना, बेगूसराय, सीवान, सहरसा व मधेपुरा में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिलों से जमी...