मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार मतदाता मृत, दोहरे, स्थानांतरित या फिर अनुपस्थित मिले। मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 35 हजार 908 है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में यह सच्चाई सामने आई है। अब तक 87 प्रतिशत यानी 2.93 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र को प्राप्त कर अपलोड किया जा चुका है। विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रभावी संचालन व पारदर्शी क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को नगर निगम के सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसके बाद मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि एएसडी (अनुपस्थित, शिफ्टेड व मृत) के अलावा लंबित मतदाताओं की सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही राजनीतिक दलों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के जरिये बूथ ...