मोतिहारी, जनवरी 20 -- मोतिहारी/लखौरा । लखौरा थाना क्षेत्र स्थित गोला पकड़िया हाई स्कूल परिसर में सोमवार सुबह बदमाशों ने युवक सुमन कुमार उर्फ विक्की (20) की गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों ने गोली चलने की सूचना लखौरा थाने की 'डायल 112' टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल सुमन को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में पानापुर के समीप उसकी मौत हो गई। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह घटना आपसी दुश्मनी का परिणाम है। मामले के उद्भेदन के लिए सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अन्य संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी...