मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर जिले के 200 से अधिक स्कूलों में 10 जनवरी से इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा में जिले के लगभग 55 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने व्यवस्था की है कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या अच्छी है, वहां उनका अपना ही केंद्र होगा, यानी बच्चे अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, जिन स्कूलों में परीक्षार्थियों की संख्या कम है, उन्हें आसपास के दूसरे स्कूलों के साथ जोड़कर एक संयुक्त केंद्र बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविन्द सिन्हा ने साफ किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा अलग से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जो 9 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। स्कूलों के प्रिंसिपलों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे केवल उन्हीं छात्रों को एडमिट कार्ड...