नई दिल्ली, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय परिसर में सरस्वती पूजा के चंदा वसूली को लेकर वर्चस्व में गुरुवार को विश्वविद्यालय इलाका में ठक्कर बापा और पीजी वन हॉस्टल के दर्जनों छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। इसमें पांच छात्र दोनों ओर से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ 1 सुरेश कुमार पांच थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायल छात्र अलग-अलग जगह पर छिपकर इलाज कर रहे हैं। दोनों ओर के छात्रों को पुलिस समझने का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंदा वसूली को लेकर एक छात्रा से पहले मारपीट हुई। उसके बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों का गुट आमने-सामने आ गया। जमकर मारपीट होने लगी और दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी। विश्वविद्यालय थाना के ठीक पीछे पूरा इलाका छात्रों के मारपीट के कारण रण...