प्रधान संवाददाता, जनवरी 15 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की किडनैप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर बखरी इलाके से बीते 5 दिनों से लापता मां एवं उसके तीन बच्चों के शव गुरुवार सुबह मुजफ्फरपुर शहर में बूढ़ी गंडक नदी से चंदवारा घाट के पास मिले। आशंका है कि हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया। सभी शव पंडाल में उपयोग होने वाले पीले कपड़े से बांधे गए थे। एक साथ 4 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के मोहल्लों से बड़ी संख्या में लोग चंदवारा घाट पर जुट गए। पुलिस ने पंचनामें के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतकों की पहचान ममता कुमारी (22), पुत्र आदित्य कुमार (6), अंकुश कुमार (4) और कीर्ति कुमारी (2) के रूप में हुई है। ममता के पति कृष्ण मोहन कुमार ...