प्रधान संवाददाता, जनवरी 15 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से सनसनी मच गई है। शहर में बूढ़ी गंडक नदी के लकड़ीढाई घाट के पास गुरुवार दोपहर एक साथ चार शव पाए गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार एक महिला और तीन बच्चों के शव हैं। पारिवारिक कलह में मां के बच्चों संग आत्महत्या की बात सामने आई है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने सभी शवों को नदी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी की पहचान के प्रयास किए। इसके बाद मृतकों की पहचान की पहचान हो पाई। मृतका के पति के अनुसार परिवार अहियापुर के बखरी में किराये के मकान में रहता है। उसकी पत्नी ने तीनों बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वजह पारिवारिक कलह बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मरने वाले बच्चों ...