प्रधान संवाददाता, जनवरी 15 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से सनसनी मच गई है। शहर में बूढ़ी गंडक नदी के लकड़ीढाई घाट के पास गुरुवार दोपहर एक साथ चार शव पाए गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार महिला, पुरुष और दो बच्चों के शव बताए जा रहे हैं। पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। शव किसी ग्रामीण इलाके के परिवार के लग रहे है। खबर लिखे जाने तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने सभी शवों को नदी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी की पहचान में जुटी है। सूचना वाट्सएप पर शेयर की गई है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। सभी शव एक साथ दुपट्टे से बंधा हुए पाए गए। जिससे आशंका है कि एक साथ पूरे परिवार ने नदी में क...