मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल ने शुक्रवार व शनिवार को दो दिन मुजफ्फरपुर से बरौनी के बची 'लाल गाड़ी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 217 यात्रियों को बिना टिकट रेल यात्रा करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनसे बतौर जुर्माना एक लाख 27 हजार 640 रुपये वसूल किए गए। सोनपुर मंडल की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से बरौनी के बीच चलाए गए अभियान में 107 मामले दर्ज किए गए। इनसे 62,530 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, शनिवार को लाल गाड़ी से मुजफ्फरपुर से दलसिंहसराय के बीच चलाए गए अभियान में बिना टिकट के 110 यात्री पकड़े गए। इनसे Rs.65,110 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस बीच सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने यात्रियों से अपील की है कि वे...