मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पटना में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के प्रतिनिधि जेडआरसीसी ईसीआर हरिराम मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के बीच वंदेभारत स्लीपर के परिचालन की मांग की गई। इसके लिए पूमरे से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। वहीं रात के आठ बजे के बाद नरकटियागंज के लिए ट्रेन की व्यवस्था पर कहा गया कि इसके लेकर अनुशंसा की गई है। बैठक में छह सांसद, एक विधायक एवं जेडआरयूसीसी के 38 सदस्यों ने भाग लिया। इसमें यात्री सुविधाओं में वृद्धि तथा जन-आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर सुझाव दिए गए। वहीं पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी आदि के संबंध में सुझाव दिए गए।...