मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मिठनपुरा के पी एंड टी चौक स्थित मुजफ्फरपुर खादी मॉल में भागलपुर के जर्दालु आम की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई। इसके लिए एक विशेष काउंटर खोला गया है। चार किलोग्राम के पैकेट में इसकी बिक्री की जा रही है। इस महीने तक इसकी बिक्री होगी। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर खादी मॉल के प्रबंधक रिजवान खान ने बताया कि भागलपुर के किसानों द्वारा उत्पादित जीआई टैग प्राप्त जर्दालु आमों को मुजफ्फरपुर के लोगों तक मॉल सीधे पहुंचा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...