वरीय संवाददाता, जनवरी 23 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के क्रम में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया और जिले में चल रही व प्रस्तावित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुशहरी प्रखंड अंतर्गत चांदनी चौक (एनएच-28) से बरखी पथ (एनएच-57) तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक करीब 15 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और निर्धारित समय के भीतर परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादन बाजार समिति, अहियापुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले के लिए 853 करोड़ रुपये की लागत से 172 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया। इनमें 212 करोड़ रुपये की 47 योजनाओं का उद्घाटन, 194 करोड़ रुपये की 89 योजनाओं का...