मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी से नियुक्त सूबे के 896 हेडमास्टरों को प्रमंडल और जिला आवंटित कर दिया गया है। इन हेडमास्टरों ने पहले मनचाहा प्रमंडल, जिला नहीं मिलने पर योगदान नहीं किया था। अपग्रेड प्लस टू स्कूलों के लिए बीपीएससी हेडमास्टरों की परीक्षा हुई थी। योगदान नहीं देने वाले अभ्यर्थियों से दोबारा तीन-तीन प्रमंडल और जिला का विकल्प मांगा गया था। इन अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर इनके द्वारा दिए गए तीन प्रमंडल और जिले में से ही इन्हें आवंटित किया गया है। तिरहुत प्रमंडल में 192 हेडमास्टर दिए गए हैं। सूबे के सभी प्रमंडलों में तिरहुत को ही सबसे अधिक हेडमास्टर मिले हैं। तिरहुत के मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों की इन हेडमास्टरों की सूची भेजी गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने निर्देश दिया है कि जिन अभ्य...